होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे, 550 किमी दौड़े.....

कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे, 550 किमी दौड़े...पहली गेंद पर विकेट, जानें करियर की 10 खास बातें

...

Excutive Editor

18 अगस्त 2023, सुबह 08:12


Virat Kohli 15 Years in International Cricket: विराट कोहली 18 अगस्त, 2008 को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने मैदान में उतरे थे. आज उनको 15 साल हो गए हैं. इस दौरान कोहली ने तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल की. वो भारत के कप्तान बने. नंबर-1 बल्लेबाज बने. टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर-1 बनाया. बतौर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक हैं. इन 15 सालों में कोहली कैसे विराट बनें. उनके करियर से जुड़े ऐसे ही 10 दिलचस्प फैक्ट आपको बताते हैं. 

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पहले मैच में विराट ओपनिंग करते हुए महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन, इसके बाद उन्होंने इन 15 सालों में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. खासतौर पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेमिसाल है. कोहली कैसे इन 15 सालों में विराट बने. उनके करियर से जुड़े 10 दिलचस्प फैक्ट जानिए.

विराट कोहली ने अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 गज की पिच के बीच कुल मिलाकर 510 किमी की दूरी तय की है. इस दौरान सिर्फ एक बार कोहली ने दौड़कर 4 रन रन पूरे किए हैं. ऐसा उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में किया था. इन 15 सालों में कोहली ने नॉन-बाउंड्री स्कोरिंग शॉट्स के लिए विकेटों के बीच लगभग 277 किमी की दौड़ लगाई है. वहीं, पार्टनर के लिए भी कोहली ने इस दौरान 22 गज की पिच के बीच करीब 233 किलोमीटर की दूरी तय की. 

विराट कोहली ने बिना लीगल गेंद फेंके टी20 में विकेट हासिल कर लिया था. उन्होंने 2011 में केविन पीटरसन को टी20 में अपनी पहली गेंद पर स्टम्प आउट कराया था. ये गेंद वाइड थी. वह मेंस क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में अपनी Zeorth ballपर विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 83 वेन्यू पर मैच खेले हैं और इसमें से 46 में शतक बनाए हैं. सिर्फ सचिन तेंदुलकर इस मामले में उनसे आगे हैं. तेंदुलकर ने 53 अलग-अलग वेन्यू पर शतक ठोके थे. कोहली ने अपने 76 इंटरनेशनल शतक में से 5 ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान में ठोके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. वो 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और लक्ष्य का पीछा करने में उनका रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. भारत ने उन 10 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है, जिसमें विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग की. इसमें से 8 मौकों पर विराट नाबाद लौटे. इन 10 मुकाबलों में कोहली का 270 रन का औसत, न्यूनतम 5 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में अगले सर्वश्रेष्ठ मार्कस स्टोइनिस (146) के औसत से लगभग दोगुना है. टी20 में रनचेज में कोहली का औसत 518 तक पहुंच गया है, जो दूसरे सर्वश्रेष्ठ कैमरून व्हाइट (104) से पांच गुना है. 

कोहली ने उन सभी 9 देशों में शतक ठोका है, जहां उन्होंने वनडे मैच खेला है और टेस्ट क्रिकेट में 8 देशों में से सात में, बांग्लादेश में वो ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने घरेलू टीम- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में शतक जमाए हैं. केवल दो खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने मेजबान देश के खिलाफ उसके घर में टेस्ट और वनडे दोनों में कोहली के बराबर या उससे अधिक शतक जमाए हैं.

2018 में, फरवरी और अक्टूबर के बीच, कोहली ने 10 वनडे पारियों में करीब 1000 रन बनाए थे. कोहली ने 197वीं और 206वीं वनडे पारी के बीच 142 की औसत से 995 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. यह किसी भी बल्लेबाज का वनडे की 10 पारियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने अक्टूबर 2016 से जून 2017 के बीच 857 रन बनाने के डेविड वॉर्नर के पिछले रिकॉर्ड को 138 रन से पीछे छोड़ा था.

विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर वनडे में महज 52 गेंद में शतक ठोका था. ये भारत के लिए वनडे का सबसे तेज शतक था. इसी सीरीज में उन्होंने नागपुर में 61 गेंद में सैकड़ा ठोक दिया था. ये वनडे में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक था. इस मैच में कोहली 30वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे थे. इसके साथ ही कोहली 25 ओवर के बाद वनडे में रनचेज में एक से अधिक शतक ठोकने वाले इकलौते बैटर बने थे. केविन पीटरसन, अब्दुल रज्जाक, जैकब ओरम ने ऐसा एक बार किया था.

विराट कोहली रनचेज के मास्टर हैं. वनडे में 300 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने सबसे अधिक शतक जमाए हैं. कोहली ने इस दौरान 33 पारियों में 9 शतक हैं. 

विराट कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 19 साल और 287 दिन की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने उस मैच में ओपनिंग की थी और वो मेंस वनडे में डेब्यू में ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन थे. ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है. 

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़