होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
विराट कोहली अगर कप्तान होते तो भारत वर्ल्ड कप 2023 के लिए......

विराट कोहली अगर कप्तान होते तो भारत वर्ल्ड कप 2023 के लिए...,पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का दनदनाता बयान

...

Excutive Editor

17 अगस्त 2023, सुबह 09:00


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत की हार के बाद से ही भारतीय टीम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इसके बाद टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-3 से हार गई थी. ऐसे में टीम सेलेक्शन से लेकर ऑलटाइम कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच सवालों के घेरे में हैं. इसके चलते एशिया कप के लिहाज से भारतीय टीम काफी कमजोर भी नजर आ रही है. वहीं इन सबको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टीम मैनेजमेंट और हेड कोच राहुल द्रविड़ को आड़े हाथों लिया है. लतीफ ने यह तक कह दिया कि अगर आज रवि शास्त्री और विराट कोहली ही कोच और कप्तान होते तो भारतीय टीम काफी मजबूत हो गई होती.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान लतीफ ने लगातार टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर हो रहे प्रयोगों को गलत बताया है, उनका कहना है कि इन्हीं सबके चलते भारतीय मुश्किलों का सामना कर रही है. भारतीय टीम की बात करते करते लतीफ कोहली और शास्त्री की जोड़ी का जिक्र करने लगे और उन्होंने दोनों की जमकर तारीफ की.

कोहली और शास्त्री की तारीफ में पढ़ें कसीदे 

रवि शास्त्री और विराट कोहली का जिक्र करते हुए राशिद लतीफ ने कहा कि रवि शास्त्री का कार्यकाल बेहतरीन था और उस समय कप्तानी कर रहे विराट कोहली का टीम पर दबदबा था. राशिद लतीफ ने विराट कोहली के अंदाज की तुलना सौरव गांगली से की. लतीफ ने कहा कि कोहली जिस तरह से खिलाड़ियों को उभार रहे थे, वो बिल्कुल ही सौरव गांगुली वाला स्टाइल था. 

4 नंबर बल्लेबाज की समस्या का बताया कारण

राहुल द्रविड़ को लेकर भी लतीफ ने कहा कि राहुल एक बेहतरीन टेस्ट कोच हैं लेकिन उन्हें वनडे के लिहाज से गलत कप्तान मिले हैं. लतीफ के मुताबिक राहुल द्रविड़ को विराट कोहली जैसे कप्तान की जरूरत है जो कि आक्रामक शैली अपनाते हैं. टीम इंडिया के 4 नंबर के बल्लेबाज की तलाश को लेकर लतीफ ने कहा कि इस परेशानी में भी गलती कोच और कप्तान की ही है, क्योंकि वे लगातार प्रयोग करते रहे लेकिन किसी भी खिलाड़ी को टिकने ही नहीं दिया. 

इतना ही नहीं राशिद लतीफ ने भारतीय टीम की एक और गलती बताते हुए कहा कि आए दिन नए नए कप्तानों का ऐलान होना टीम को ज्यादा दिक्कतों की तरफ ले जा रहा है. उन्होंने बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है.

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़