होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
एशिया कप से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज...

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास...

...

Excutive Editor

16 अगस्त 2023, सुबह 08:41


पाकिस्तान: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपने देश के लिए 15 साल के करियर को समाप्त करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वहाब हाल के दिनों में राजनीति में शामिल हुए हैं, उन्हें इस साल जनवरी में पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मंत्री बनाया गया था। इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग के प्रदर्शनी मैच में 38 साल के वहाब रियाज को इफ्तिखार अहमद ने ओवर में 6 छक्के मारे थे।

वहाब रियाज ने क्या कहा?

वहाब रियाज संन्यास की घोषणा बयान जारी करके किया। इसमें उन्होंने कहा- मैं पिछले दो वर्षों से अपनी संन्यास योजनाओं के बारे में बोलता रहा हूं, कि 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मेरा लक्ष्य है। मैं अब पहले से कहीं अधिक सहज महसूस करता हूं कि मैंने अपने देश और राष्ट्रीय टीम की पूरी सेवा की है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। इसके साथ ही मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नए शुरुआत के लिए रोमांचित हूं, जहां मुझे दुनिया की कुछ दर्शकों का मनोरंजन करने और प्रेरित करने की उम्मीद है।'

कैसा रहा इंटरनेशनल करियर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 2008 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 2020 में उन्हें आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 में खेलने का मौका मिला था। टेस्ट में उनके नाम 83, वनडे में 120 और टी20 में 34 विकेट हैं। बल्ले से भी वहाब ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1200 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन

वहाब रियाज का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन भारत के खिलाफ ही रहा है। 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 46 रन देकर भारत के 5 विकेट लिए ते। इसमें वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे बड़े नाम शामिल थे। उस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे युवी को तो वहाब ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था। इसके साथ ही 2015 वर्ल्ड कप में शेन वॉटसन के खिलाफ उनके स्पेल को क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पेल में गिना जाता है।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़