19 अगस्त 2023, सुबह 08:55
नई दिल्ली: कोई भी क्रिकेटर एक मेगा टूर्नामेंट की तैयारी कैसे करता है? अगर वह बल्लेबाज है तो अपनी बल्लेबाजी पर काम करेगा। गेंदबाज है तो गेंदबाजी पर। वहीं ऑलराउंडर है तो वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर काम करता है। साथ ही फील्डिंग पर भी फोकस करता है। लेकिन हम अगर आपको बोलें कि एक क्रिकेटर धधकते हुए अंगारों पर चलकर एशिया कप की तैयारी कर रहा है। तो आप इसे मजाक समझेंगे या बेवकूफी है। गौरतलब है कि यह सच है। एक बांग्लादेशी क्रिकेटर आग पर चलकर एशिया कप की तैयारी कर रहा है।
एशिया कप से पहले आग पर चले मोहम्मद नईम
एशिया कप 2023 दो हफ्ते से भी कम समय में शुरू होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी एशियाई टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों के पास वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले खुद को परखने का बहुत अच्छा मौका है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एशिया कप के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। इसमें स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम भी शामिल हैं।
वहीं इस वक्त नईम काफी चर्चा में हैं। दरअसल, मोहम्मग नईम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नईम जलते हुए अंगारों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। यह देख हर कोई हैरान हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम कैसे अंगारों पर चल रहे हैं। वह बिल्कुल बैखोफ लग रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नईम एशिया कप से पहले माइंड ट्रेनिंग कर रहे हैं और आग पर चलना उनकी ट्रेनिंग का ही एक पार्ट बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देख कुछ फैंस इनकी आलोचना भी कर रहे हैं। इसे बेवकूफी बता रहे हैं।