होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
India Vs West Indies 1st Test: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट से नारा...

India Vs West Indies 1st Test: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट से नाराज इंद्रदेव! बारिश से धुलेगा मैच? जानें मौसम का हाल

...

Excutive Editor

12 जुलाई 2023, सुबह 08:19


Dominica Weather: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। डोमिनिका में सीरीज का पहला मैच आज शुरू होगा। लेकिन उससे पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत को यहां 2011 में बारिश की वजह से ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था।

रोसेउ (डोमिनिका): भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच आज से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। डोमिनिका के रोसेउ में स्थित विंडसर पार्क में दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम नई शुरुआत को ओर देख रही है। वहीं वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई नहीं करने के कलंक को धोने उतरेगी।

डोमिनिका में बारिश का मौसम

कैरेबियन देश डोमिनिका चारों तरफ से समुद्र से घिरा है। इस छोटे से देश की आबादी सिर्फ 72 हजार ही है। यहां खूब बारिश होती है। जून से अक्टूबर तक यहां भारी बारिश होती है। कई बार दिसंबर तक बरसात होती रहती है। यहां प्रति वर्ष 2000 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होती है, जो भारत की वार्षिक वर्षा से दोगुनी है। इसी वजह से भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

मैच के पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

मैच के पहले दिन आज बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी भी आ सकती है। ऐसे में मैच को कई बार रोकना पड़ सकता है। मैच के दूसरे दिन भारत की संभावना 25 प्रतिशत है। हालांकि Accuweather के अनुसार मैच के तीसरे और चौथे दिन बारिश की बात नहीं कही गई है। हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगर मैच 5वें दिन पहुंचता है तो बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। रविवार को डोमिनिका के रोसेउ में पूरे दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही आ गई थी बारिश

बीसीसीआई ने कल अजिंक्य रहाणे के प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया था। उसमें तुंरत ही इतनी तेज बारिश आ गई की सभी को भागते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा। यहां खेला गया भारत का पिछला टेस्ट भी बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। पहले से एक दिन पहले मंगलवार को भी वहां बारिश हुई थी।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़