होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, सुनील छेत्री की ह...

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, सुनील छेत्री की हैट्रिक

...

Jangan News Desk

22 जून 2023, दोपहर 11:47


SAFF Cup के ग्रुप-ए में बुधवार (21 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. टूर्नामेंट के इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच के हीरो सुनील छेत्री रहे, जिन्होंने हैट्रिक जमाई है.

सुनील ने 10वें मिनट में दागा पहला गोल

मैच का पहला गोल सुनील ने 10वें मिनट में ही दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. यहां से पाकिस्तान टीम के पास वापसी का मौका था, लेकिन मैच के 16वें मिनट में सुनील ने दूसरा गोल दागकर 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी थी. यह दूसरा गोल पेनल्टी से आया था. 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़