होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
महंगाई का ब्रेक फेल, टमाटर के बाद अब अदरक और हरी मिर्च के दा...

महंगाई का ब्रेक फेल, टमाटर के बाद अब अदरक और हरी मिर्च के दाम ने भी छुआ आसमान, जानें- क्या हैं नए रेट

...

Excutive Editor

05 जुलाई 2023, दोपहर 11:18


Tomato Price: टमाटर के दाम देश भर में सातवें आसमान पर है। छत्तीसगढ़ में भी टमाटर लाल हुआ पड़ा है। इस बीच अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। अदरक और हरी मिर्च के भाव ने भी लोगों को चौंकाया है। अंबिकापुर के सब्जी मंडी कंपनी बाजार में अदरक दो सौ रूपए प्रति किलो की दर से थोक में बिका और फुटकर में 250, 260 रूपए प्रतिकिलो दर रहा। वहीं, हरी मिर्च की कीमत भी सातवें आसमान पर है। यह भी 110 रूपए थोक और 180 से 200 रूपए की फुटकर कीमत के साथ बिका।

अन्य सब्जियों में भिंडी, परवल, बरबट्टी, डोड़का, करेला, फूलगोभी, बैगन सहित अन्य सब्जियों का फुटकर भाव भी 65 से 70 रूपए प्रति किलो है। ओड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार क्षेत्र में बैंगलोर में टमाटर की कीमत थोक में 130 से 140 रूपए हैं। मंगलवार को बैंगलोर से पहुंचे टमाटर का थोक भाव 105 रूपए प्रति किलो और खुदरा 130-140 रूपए रहा।

बारिश के कारण टमाटर की फसलें खराब होने से डिमांड और सप्लाई में बड़ा गैप आ गया है।। मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से कीमत लगातार बढ़ रहा है। सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने का लोगों के घरेलू बजट पर असर पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को सब्जियों की मात्रा में कटौती करनी पड़ रही है।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़