होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है, कैसे मिलता है लाभ, सारी ज...

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है, कैसे मिलता है लाभ, सारी जानकारी यहां पढ़ें

...

Excutive Editor

17 अगस्त 2023, सुबह 08:30


नई दिल्ली:

हर आदमी या तो बेहतर नौकरी चाहता है या फिर एक अच्छा बिजनेस करना चाहता है. बिजनेस करने के लिए पैसे की जरूरत होती है और कई बार लोग पैसे का प्रबंध नहीं कर पाते हैं और उनकी आर्थिक कठिनाइयों का अंत नहीं होता है. ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई PMMY) आरंभ की है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है. यह योजना विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र में गैर-कृषि क्षेत्र में लगे आय सृजित करने वाले सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक के सूक्ष्म ऋण/ऋण की सुविधा प्रदान करती है.

इन सूक्ष्म और लघु इकाइयों में ग्रामीण और शहरी में छोटी विनिर्माण इकाइयों, सेवा क्षेत्र की इकाइयों, दुकानदारों, फलों / सब्जी विक्रेताओं, ट्रक ऑपरेटरों, खाद्य सेवा इकाइयों, मरम्मत की दुकानों, मशीन ऑपरेटरों, छोटे उद्योगों, कारीगर, खाद्य प्रोसेसर और अन्य के रूप में चलने वाली लाखों स्वामित्व / साझेदारी फर्म शामिल हैं.

गौरतलब है कि मुद्रा योजना के तहत ऋण केवल बैंकों और ऋण देने वाली संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है जिसमें शामिल हैं :
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
निजी क्षेत्र के बैंक
राज्य संचालित सहकारी बैंक
क्षेत्रीय क्षेत्र के ग्रामीण बैंक
सूक्ष्म वित्त की पेशकश करने वाले संस्थान
बैंकों के अलावा अन्य वित्तीय कंपनियां

ब्याज दर
ब्याज दरें बैंक के नीतिगत निर्णय के अनुसार ली जाती हैं. हालांकि, सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चार्ज की गई ब्याज दर अंतिम उधारकर्ताओं के लिए उचित होगी.

अग्रिम शुल्क/प्रसंस्करण शुल्क
बैंक अपने आंतरिक दिशा-निर्देशों के अनुसार अग्रिम शुल्क वसूलने पर विचार कर सकते हैं. शिशु ऋण के लिए अग्रिम शुल्क/प्रसंस्करण शुल्क (रु. 50,000/- तक के ऋणों को कवर करना) अधिकांश बैंकों द्वारा माफ कर दिए जाते हैं.

खास बात यह है कि मुद्रा ऋण प्राप्त करने के लिए मुद्रा द्वारा कोई एजेंट या बिचौलिया नहीं लगाया गया है. उधारकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे मुद्रा/पीएमएमवाई के एजेंट/सुविधाकर्ता के रूप में खुद को प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों से दूर रहें.

फ़ायदे
योजना के तहत लाभ को तीन श्रेणियों के तहत 'शिशु', 'किशोर' और 'तरुण' के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो लाभार्थी सूक्ष्म इकाई/उद्यमी की वृद्धि/विकास और वित्त पोषण की जरूरतों के चरण को दर्शाता है.

शिशु: 50,000/- रुपये तक के ऋण को कवर करना
किशोर: 50,001 रुपये से 5,00,000 रुपये तक के ऋण को कवर करना
तरुण: 5,00,001 से रु. 10,00,000/- रुपये के ऋण को कवर करना.

 

पात्रता
लोन देने के लिए बैंक इस बात को सुनिश्चित करता है कि लोन डिफॉल्ट न हो. इसलिए यह देखा जाता है कि आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए और उसका क्रेडिट ट्रैक रिकॉर्ड संतोषजनक होना चाहिए. व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को प्रस्तावित गतिविधि को करने के लिए आवश्यक कौशल/अनुभव/ज्ञान रखने की आवश्यकता हो सकती है. शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता, यदि कोई हो, का मूल्यांकन प्रस्तावित गतिविधि की प्रकृति और इसकी आवश्यकता के आधार पर किया जाना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया
इस योनजा के लिए एप्लिकेशन ऑनलाइन भरी जा सकती है.

नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक शर्तें निम्नलिखित हैं:

  • आईडी प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • व्यावसायिक उद्यमों की पहचान / पते का प्रमाण
  • पीएम मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (https://www.mudra.org.in/)उसके बाद हम उदयमित्र पोर्टल का चयन करते हैं - https://udyamimitra.in/
  • मुद्रा ऋण पर क्लिक करें "अभी आवेदन करें"
  • निम्नलिखित में से एक का चयन करें: नए उद्यमी/मौजूदा उद्यमी/स्व-रोजगार पेशेवर
  • फिर, आवेदक का नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें और ओटीपी जेनरेट करें


सफल पंजीकरण के बाद

व्यक्तिगत विवरण और व्यावसायिक विवरण भरें
परियोजना प्रस्ताव आदि तैयार करने के लिए यदि कोई सहायता आवश्यक हो तो हैंड होल्डिंग एजेंसियों का चयन करें. अन्यथा "ऋण आवेदन केंद्र" पर क्लिक करें और अभी आवेदन करें.
आवश्यक ऋण की श्रेणी का चयन करें - मुद्रा शिशु / मुद्रा किशोर / मुद्रा तरुण आदि.
फिर आवेदक को व्यावसायिक जानकारी जैसे व्यवसाय का नाम, व्यवसाय गतिविधि आदि भरने की आवश्यकता होती है और उद्योग प्रकार जैसे विनिर्माण, सेवा, व्यापार, कृषि संबद्ध का चयन करना होता है.
अन्य जानकारी भरें जैसे निदेशक विवरण भरें, मौजूदा बैंकिंग / क्रेडिट सुविधाएं, प्रस्तावित क्रेडिट सुविधाएं, भविष्य के अनुमान और पसंदीदा लैंडर
सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें: आईडी प्रमाण, पते का प्रमाण, आवेदक का फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर, पहचान का प्रमाण / व्यावसायिक उद्यम का पता आदि.
एक बार आवेदन जमा करने के बाद एक आवेदन संख्या उत्पन्न हो जाती है जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए रखने की आवश्यकता होती है.

आवश्यक दस्तावेज़
शिशु ऋण के लिए
पहचान का प्रमाण - मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / सरकारी प्राधिकारी द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पहचान पत्र की स्वप्रमाणित प्रति इत्यादि.
निवास का प्रमाण: हाल ही का टेलीफोन बिल / बिजली बिल / संपत्ति कर की रसीद (2 माह से अधिक पुरानी न हो) / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / व्यक्ति/प्रोपराइटर /साझेदारों का पासपोर्ट / बैंक पासबुक अथवा बैंक अधिकारियों द्वारा समुचित सत्यापित नवीनतम खाता विवरण / अधिवास प्रमाणपत्र / सरकारी प्राधिकारी प्राधिकरण / स्थानीय पंचायत / नगर पालिका आदि द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र.

आवेदक का हाल का फोटोग्राफ (2 प्रतियां) 6 माह से अधिक पुराना न हो.
मशीनरी/अन्य चीज़ों का कोटेशन जो क्रय की जानी हैं.
आपूर्तिकर्ता का नाम/मशीनरी का विवरण/मशीनरी और/अथवा खरीदी जाने वाली चीज़ों की कीमत.
व्यावसायिक उपक्रम का पहचान का प्रमाण/ पते का प्रमाण - संबंधित लाइसेंस /पंजीकरण प्रमाणपत्र / स्वामित्व से संबंधित अन्य दस्तावेजों की प्रतियां, व्यवसायिक इकाई इकाई के पते का प्रमाण, अगर कोई हो.

एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी./अल्पसंख्यक इत्यादि श्रेणी का प्रमाण.

किशोर व तरुण लोन के लिए
पहचान का प्रमाण - मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट की स्व प्रमाणित प्रति.
2) निवास का प्रमाण - हाल का टेलीफोन बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर की रसीद (2 माह से अधिक पुरानी न हो), मालिक / साझेदारों / निदेशकों के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट.
एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी./अल्पसंख्यक का प्रमाण.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

व्यावसायिक उपक्रम का पहचान का प्रमाण/ पते का प्रमाण -

  • संबंधित लाइसेंस /पंजीकरण प्रमाणपत्र / व्यवसायिक इकाई के स्वामित्व, पहचान और पते से संबंधित अन्य दस्तावेजों की प्रतियां.
  • आवेदक किसी बैंक/वित्तीय संस्थान का भुगतानचूककर्ता नहीं होना चाहिए.वर्तमान बैंकर के यहां से खातों का विवरण (विगत छह माह का), अगर कोई हो.आयकर/बिक्री कर रिटर्न आदि के साथ इकाइयों का विगत दो वर्षों का तुलनपत्र (समस्त मामलों में ₹2 लाख एवं उससे अधिक के लिए लागू).कार्यशील पूंजी सीमा के मामले में एक वर्ष के लिए एवं सावधि ऋण के मामले में ऋण की अवधि तक के लिए अनुमानित तुलनपत्र (समस्त मामलों में ₹2 लाख एवं उससे अधिक के लिए लागू).वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान आवेदन जमा करने की तारीख तक की बिक्री.तकनीकी एवं आर्थिक व्यावहारिकता के विवरण सहित परियोजना रिपोर्ट (प्रस्तावित परियोजना के लिए).कंपनी के संगठन के अंतर्नियम /साझेदारों के साझेदारी विलेख आदि.तीसरे पक्ष की गारंटी न होने की स्थिति में, नेटवर्थ ज्ञात करने के लिए निदेशकों एवं साझेदारों सहित ऋणदाता से संपत्ति एवं देयता का विवरण मांगा जा सकता है.
सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़