होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
Unnao News: बीआरसी परिसर में स्कूल, कमियां देख नाराज हुए एडी...

Unnao News: बीआरसी परिसर में स्कूल, कमियां देख नाराज हुए एडी बेसिक..

...

Excutive Editor

02 अगस्त 2023, सुबह 07:06


उन्नाव: अपर शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल ने अजगैन बीआरसी व दो स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में गंदगी व शिक्षण कार्य सही न मिलने पर नाराजगी जाहिर की।

अपर शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी करीब 11 बजे अचानक अजगैन बीआरसी पहुंच गए। उनके पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। वह सीधे कार्यालय पहुंचे जहां बीईओ सोमनाथ विश्वकर्मा नदारत मिले। वहां तैनात लिपिक से अभिलेख निकलवाए और निरीक्षण किया। उनके रखरखाव पर नाराजगी जाहिर कर कार्रवाई की चेतावनी। उपस्थित रजिस्टर देखा। इसके बाद बीआरसी परिसर स्थित विद्यालय गए। बच्चों से विद्यालय समय से खुलने व शिक्षक के आने की जानकारी किया। वहीं गिनती पहाड़ा भी सुना। उसके बाद वह अजगैन गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय गये। जहां उपस्थित रजिस्टर देखा पंजीकृत बच्चों की संख्या की जानकारी की। विद्यालय के शौचालय को देखा जहां व्याप्त गन्दगी देख कर फटकार लगाई। विद्यालय परिसर में खड़ी घास को कटवाने के निर्देश दिए।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़