होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
आंध्रप्रदेश में पार्षद का चौंकाने वाला वीडिया, वादे पूरा ना...

आंध्रप्रदेश में पार्षद का चौंकाने वाला वीडिया, वादे पूरा ना कर पाने की वजह से खुद को चप्पल से पीटा

...

Excutive Editor

01 अगस्त 2023, सुबह 09:17


आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के एक पार्षद का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें वे परिषद की बैठक के दौरान खुद को चप्पल से मारते दिख रहे हैं।

नरसीपट्टनम नगर पालिका के वार्ड 20 के पार्षद मुलापर्थी रामाराजू ने परिषद की बैठक के दौरान अपनी निराशा व्यक्त की। कहा कि वे अपने वोटर्स से किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण खुद को चप्पल से मारा।

रामाराजू ने एजेंसी से कहा, 'मुझे पार्षद चुने हुए 31 महीने हो गए हैं, लेकिन मैं अपने वार्ड में जल निकासी, बिजली, सफाई, सड़क और अन्य समस्याओं को हल नहीं कर पा रहा हूं।

ऑटोरिक्शा चलाकर घर चलाने वाले 40 साल के पार्षद ने कहा कि उन्होंने सभी विकल्प आजमाए, लेकिन वोटर्स से किए गए वादे पूरे नहीं कर सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नगर निगम अधिकारियों ने उनके वार्ड की पूरी तरह अनदेखी की। वह अपने किसी भी वोटर को पानी का कनेक्शन तक नहीं दिला सके।

रामाराजू ने कहा कि वादे पूरा न कर पाने के कारण परिषद की बैठक में मर जाना बेहतर है, क्योंकि उनके वोटर अधूरे काम पूरे कराने की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान पार्षद का TDP ने समर्थन किया था।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़