होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
AAI Recruitment 2023: 12वीं से ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए इं...

AAI Recruitment 2023: 12वीं से ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए इंडियन एयरपोर्ट में निकली वैकेंसी, 90, 000 तक होगी सैलरी, यहां करें अप्लाई

...

Excutive Editor

31 जुलाई 2023, दोपहर 11:35


AAI Recruitment 2023: भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) ने 342 जूनियर सहायक और जूनियर कार्यकारी रिक्तियों की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 सितंबर तक भर्ती पोर्टल aai.aero पर आवेदन कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण

  • जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) – 9 पद
  • सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) – 9 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) – 237 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) – 66 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेस) – 3 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ) – 18 पद

योग्यता

 

  • जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन, बीकॉम को प्रेफरेंस। एवं दो साल का अनुभव।
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) – बीकॉम और आईसीडब्ल्यूए/सीए/एमबीए फाइनेंस स्पेशलाइजेशन के साथ
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विस) – इंजीनियरिंग / फायर इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री।
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ) – ग्रेजुएशन के बाद लॉ की डिग्री। या 12वीं के बाद 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स। बार काउंसिल में एनरोलमेंट भी जरूरी।

आयु सीमा

जूनियर असिस्टेंट – 30 वर्ष (अधिकतम)

सीनियर असिस्टेंट – 30 वर्ष (अधिकतम)

जूनियर एग्जीक्यूटिव – 27 वर्ष

वेतन

  • जूनियर एक्जीक्यूटिव (ग्रुप-बी: ई-1] :- रु.40000-3%-140000
  • जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप-सी: एनई-6) :- रु.36000-3%-1100000
  • सीनियर असिस्टेंट (ग्रुप-सी: एनई-4) :- रु.31000-3%-92000
  • AAI Recruitment 2023: इन स्टेप्स से कर सकेंगे अप्लाई

    • AAI की आधिकारिक वेबसाइट- www.aai.aero/  पर जाएं।
    • होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें।
    • रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
    • इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

    एग्जाम डिटेल्स

    इन पदों के लिए चयन एएआई द्वारा आयोजित ऑब्जेक्टिव टाइप की ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जाएगा।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़