होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
जानिए कौन है प्रिया पूनिया, राजस्थान की बेटी का इंडिया में स...

जानिए कौन है प्रिया पूनिया, राजस्थान की बेटी का इंडिया में सिलेक्शन, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगी

...

Excutive Editor

05 जुलाई 2023, दोपहर 11:06


राजस्थान समाचार: टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम में राजस्थान की प्रिया पूनिया की भी एंट्री हो गई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। टीम चयन होने के बाद से ही प्रिया के परिवार में खुशी का माहौल है।

राजस्‍थान के चूरू की रहने वाली है प्रिया

बता दें कि प्रिया पूनिया राजस्थान के चुरू जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म 6 अगस्‍त 1996 को हुआ था। कोविड कॉल में उनकी मां का निधन हो गया था। लेकिन इन परिस्थितियों में भी प्रिया ने अपना फोकस बनाए रखा और वह टीम इंडिया में शामिल होने में सफल हो गई। प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया भारतीय सर्वेक्षण विभाग में काम करते हैं। टीम में सिलेक्शन होने के बाद प्रिया को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया ने अपनी बेटी का टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि हम सब को पूरी उम्‍मीद है कि बांग्‍लादेश के साथ होने वाले मैच में प्रिया शानदार परफॉर्म करेगी। प्रिया ना सिर्फ अपने बल्‍ले से ढेरों रन निकलेंगे और वह राजस्थान का नाम रोशन करेगी।

पिता ने विराट कोहली के नाम से क्रिया प्रेरित

बता दें कि दो साल पहले जब प्रिया की मां का कोरोना के चलते निधन हो गया था। तो वह क्रिकेट से दूर हो रही थी। लेकिन उसकी मां चाहती थी कि वह बड़ी क्रिकेटर बने। ऐसे में प्रिया के पिता ने उनसे प्रेरित किया कि जब विराट कोहली के पिता का निधन हो गया था, तब भी वह रणजी खेलें थे। इसलिए यह वक्त तुम्हारे लिए कठिन हो सकता है। लेकिन मजबूत होकर खेलना जारी रखों। जिसके बाद प्रिया ने पूरी मेनहत की और उसका सिलेक्शन टीम इंडिया में हुआ।

प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि 2 साल पहले प्रिया की मां सरोज कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मौत से पहले प्रिया को उनकी मां ने वॉट्सऐप मैसेज किया था कि वह इंग्लैंड टूर को न छोड़ें और टीम के साथ जुड़ें।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़