होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
उन्नाव: ज्ञानवापी सर्वे को लेकर साक्षी महाराज का बड़ा बयान,...

उन्नाव: ज्ञानवापी सर्वे को लेकर साक्षी महाराज का बड़ा बयान, बोले दाल में कुछ काला है..

...

Excutive Editor

07 अगस्त 2023, सुबह 08:02


उन्नाव:- ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के विरोध पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि सर्वे का विरोध बता रहा है कि दाल में कुछ काला है। सर्वे का विरोध करने वालों को शायद यह मालूम है कि वहाँ शिवलिंग है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि लोगों को सर्वे का विरोध करने के बजाए खुद सर्वे में शामिल होना चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। सांसद ने कहा कि देश संविधान से चल रहा है। ज्ञानवापी का मामला कोर्ट में है और कोर्ट जो निर्णय करेगा उसे सभी को मानना चाहिए। कोर्ट के निर्णय पर अब जब सर्वे हो रहा है तो विरोध किस बात का। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सांसद ने उन्हें सर्वे में सहयोग करने की नसीहत दी। मेवात की घटना पर कहा कि अब हर जगह मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर की माँग है। पहले वह फ्रांस के लिए मिसाल बने। कलकत्ता हाईकोर्ट भी बुलडोजर माँग रहा है। हरियाणा में भी बुलडोजर चल रहा है और यह सही भी है। मणिपुर की घटना पर कहा कि सरकार संसद में बहस को लेकर तैयार है पर विपक्ष इससे भाग रहा है।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़