होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
पीएम मोदी का दौरा: पीएम मोदी ने पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवा...

पीएम मोदी का दौरा: पीएम मोदी ने पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में की पूजा, आज मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार

...

Excutive Editor

01 अगस्त 2023, सुबह 07:06


मुंबई: पुणे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए जाने वाले लोकमान्य तिलक सम्मान समारोह में न जाने के लिए शरद पवार पर उनकी खुद की पार्टी एनसीपी और महा विकास आघाडी के मित्र दलों शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस का दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन शरद पवार अब तक खामोश हैं। हालांकि, पवार की पार्टी के नेताओं के बयानों से लग रहा है कि शरद पवार का मोदी के कार्यक्रम में जाना तय है। वहीं, कार्यक्रम के आयोजक तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट कहना है कि कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शरद पवार मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में, सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली पोस्टिंग विधेयक पर मतदान के वक्त शरद पवार सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे।

12 PM शरद पवार के साथ सुशील शिंदे मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी को दिए जा रहे लोकमान्य तिलक पुरस्कार समारोह में एनसीपी नेता शरद पवार के साथ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद हैं। इस दौरान में लोकमान्य तिलक पुरस्कार समारोह के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार की मुलाकात हुई।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़