US में टीकाकरण के खिलाफ कार्रवाई, कोविड टीकाकरण से इनकार करने वाले सैनिकों को दिया बर्खास्त करने का आदेश।

अमेरिकी सेना की ओर से पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3300 से ज्यादा जवानों ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है। सेना ने कहा है कि 3000 से अधिक सैनिकों को आधिकारिक रूप से चिट्ठी लिखकर ऐसा करने पर फटकार लगाई गई है।

ऐसा करने वाले सेना के जवान अनुशासनात्मक प्रॉसेस में पहले ही पहचाने जा चुके हैं जिनमें से कुछ को सबसे पहले निकालने की तैयारी है।

अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा कि वह उन सैनिकों को तुरंत छुट्टी देना शुरू कर देगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है।उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि नेवी महामारी के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील है क्योंकि इस जोखिम के कारण केवल एक अकेला व्यक्ति पूरे जहाज और पनडुब्बी को संक्रमित कर सकता है।

इसलिये हम कोविड टीकाकरण नहीं कराने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करेंगे। बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में नौसेना ने कहा कि उसने अभी तक 118 लोगों को कोविड टीकाकरण से इनकार करने के कारण ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया है।

अमेरिकी सेना ऐसा करती रही तो 3300 से अधिक जवान सेना की नौकरी से बाहर हो सकते हैं। मरीन कॉर्प्स, वायु सेना और नौसेना इससे पहले ड्यूटी पर तैनात और एंट्री लेबल पर कर्मियों को बूट कैंप में वैक्सीन लेने से इनकार करने पर निकाल चुकी है, लेकिन वैकसीन लेने से इनकार करने वाले किसी भी सैनिक को अब तक सेना ने नहीं निकाला है।

गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना ने अक्टूबर के मध्य में घोषणा की कि जिन कर्मियों ने कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण से इनकार कर दिया है उन्हें सैन्य बल से निष्कासित कर दिया जाएगा।

Share It