Triple Murder: लखनऊ के ट्रिपल मर्डर का हुआ खुलासा

लखनऊ के ट्रिपल मर्डर का खुलासा : तीन शव, तीन इलाका और तीन दिन
विकासनगर सेक्टर-2 निवासी इंडियन आयल कार्पोरेशन से सेवानिवृत्त महमूद अली खां, उनकी पत्नी दरख्शा और बेटे शावेज की हत्या उनके बड़े बेटे सरफराज ने की थी।

सरफराज ने अपने एक साथी अनिल यादव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। उसने 5 जनवरी की रात को दाल में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी जिससे सभी बेहोश हो गये।

इसके बाद उनकी बांके से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने तीनों शव तीन थानाक्षेत्र में अलग-अलग दिन फेंका ताकि किसी को संदेह न हो। इसके बाद कश्मीर निकल गया। वहीं से तीनों के गायब होने की सूचना रिश्तेदारों को दी।

पुलिस ने विकास नगर लखनऊ में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया है। दाल में मिलाईं 90 नींद की गोलियां परिवार के बड़े बेटे ने ही तीनों की हत्या की थी।

Share It