TMC सांसद शांतनु सेन आईटी मंत्री से पन्ने छीनकर फाड़ने वाले हुए राज्यसभा से निलंबित !

मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री के साथ अभद्रता पर कांग्रेस के सांसद शांतुन सेन को आज निलंबित किया गया। सूत्रों ने यह बी बताया कि कुछ विपक्षी सांसदों ने सदन स्थगित होने के बाद भी एक मंत्री सहित सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया।

गुरुवार राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन लिया और उसके टुकड़े कर हवा में फेंक दिये। वैष्णव उस समय उच्च सदन में पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों और इस मामले में विपक्ष के आरोपों पर बयान दे रहे थे। तभी तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल के सदस्य हंगामा करते हुए आसन के समीप आ गए तथा नारेबाजी करने लगे।

उपसभापति हरिवंश ने हंगामा कर रहे सदस्यों से असंसदीय व्यवहार ना करने का अनुरोध भी किया लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, निश्चित रूप से उससे सदन की गरिमा प्रभावित हुई। इस दुर्व्यवहार के कारण आज कांग्रेस के सांसद शांतुन सेन को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया।

Share It