भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची के जेएससीए इंटरेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने टीम इंडिया की तरफ से अपना टी-20 डेब्यू किया है।
टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करें। वहीं कीवी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी।

ढाई हफ्ते के जरूरी ब्रेक से पहले रोहित रांची में ही सीरीज जीतना चाहेंगे जिससे कि कोलकाता में अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।
न्यूजीलैंड टीम: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), टिम साउथी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अवेश खान, ईशान किशन , ऋतुराज गायकवाड़।