RCTC की बड़ी घोषणा, इन ट्रेनों में भी मिलेगी फ्लाइट्स वाली सुविधा। फ्लाइट की तरह अब इन ट्रेनों में चलेंगी ट्रेन होस्‍टेज।

IRCTC ने ट्रैन यात्रियों के लिए की है बड़ी घोषणा। जी हाँ अब ट्रेन में भी आपको फ्लाट्स वाली फीलिंग आने वाली है। यदि ट्रेन में भी किसी होस्टेस को आपकी सीट बताते हुए पाएं तो हैरान न हों। यात्रियों की सुविधा और आराम के लिहाज से रेलवे ये नई सुविधा शुरू करने जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ट्रेन होस्टेस’ की ये सुविधा बिल्कुल ‘एयर होस्टेस’ के जैसी ही होगी। भारतीय रेलवे जल्द ही अपने प्रीमियम लाइन की ट्रेनों में इस तरह की सुविधा लाने की तैयारी कर रहा है। ट्रेनों को पूरी तरह से फ्लाइट्स की तरह विकसित कर रहा है। ताकि यात्रियों का पूरा पैसा वसूल हो।

प्रीमियम लाइन की ट्रेनों में ‘वंदे मातरम’, गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि होस्टेस लंबी दूरी की ट्रेनों जैसे राजधानी या दुरंतो में नजर नहीं आएंगी। कहा गया है कि एयरलाइन की तरह ही ट्रेन होस्टेस सिर्फ महिलाएं नहीं होंगी, बल्कि इसमें पुरुष भी हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक अब ट्रेन में प्‍लास्टिक की जगह यूज एंड थ्रो वाली लकड़ी की कटलरी (cutlery) दी जाएगी। यह कटलरी पूरी तरह से पैक्‍ड होगी। शुरुवात में 200 ट्रेनों इसे स्टार्ट किया गया है। इसके बाद सभी ट्रेनों में यह सुविधा दी जाएगी। ट्रेन होस्‍टेज की एक जैसी ड्रेस होगी।

आईआरसीटीसी का मानना है कि इस बदलाव सफर के दौरान अच्‍छी सुविधा मिलेगी। उनका मनाना है कि फीमेल क्रू सर्विस बेहतर ढंग से काम करती है। वो सजहता से बात करती हैं। वहीं यात्री भी फीमेल क्रू मेंबर्स से कम शिकायत करते हैं और उनके साथ विनम्रता के बात करते हैं।

साथ ही यात्रियों के लिए और एक अच्छी खबर है कि उन्हें 10 दिसंबर से 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने का मौका मिलेगा। रेलवे ने कोरोना महामारी से पहले चलने वाली ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है।

Share It