बीजेपी ने अपनी सूची में 30 स्टार प्रचारकों को जगह दी है। इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम शामिल है।
इसके अलावा पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और पंजाब चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता शामिल हैं।
इसके अलावा हेमा मालिनी और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल भी इस लिस्ट में हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, सोम प्रकाश और अविनाश राय खन्ना का नाम भी लिस्ट में शामिल है।
सबसे अहम हरजीत ग्रेवाल का नाम है, जो किसान आंदोलन के समय खुलकर किसान संगठनों के खिलाफ और कृषि कानूनों के पक्ष में बयानबाजी करते रहे। उनकी राजपुरा से टिकट काट दी गई थी। हालांकि अब वह पंजाब में भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे। सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब में चुनाव रैली के लिए 7 या 8 फरवरी को पंजाब का दौरा कर सकते हैं।
हालांकि अभी उनकी रैली की जगह तय नहीं है। भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि पंजाब में 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ा झटका लगा है।
भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा कि पंजाब में कैप्टन गठजोड़ का सीएम चेहरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा, कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिअद संयुक्त की सरकार बनी तो पायलट यानी सीएम कोई और होगा।