यूक्रेन की घटिया हरकत, मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर की ट्वीट, भारी विरोध के बाद की डिलीट..

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में धुएं के गुबार पर के ऊपर कथित तौर पर देवी काली की एक तस्वीर दिखाई गई। तस्वीर में जीभ बाहर दिख रही है। साथ ही माता काली के गले में खोपड़ियों की माला है।

सालभर से ज्यादा होने के बाद भी रूस से बुरी तरह मार खा रहे यूक्रेन ने भारत और भारतीय लोगों के साथ शर्मनाक हरकत की है। युद्ध के बीच एक ऐसी हरकत कर डाली है कि भारतीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दरअसल, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक फोटो साझा की है जिसमें हिंदुओं की देवी मां काली को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो


इसके बाद भारतीयों का यूक्रेन की इस नापाक हरकत पर गुस्सा फूटा है हालांकि भारतीय उपयोगकर्ताओं के रोष जताए जाने के बाद यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट हटा दिया। फोटो 30 अप्रैल को पोस्ट किया गया था। वहीं डिलीट करने के बाद भी यूक्रेन द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में धुएं के गुबार के ऊपर कथित तौर पर देवी काली की एक तस्वीर दिखाई गई। तस्वीर में जीभ बाहर दिख रही है। साथ ही माता काली के गले में खोपड़ियों की माला है। ट्विटर हैंडल @DefenceU ने “वर्क ऑफ आर्ट” कैप्शन के साथ छवि को पोस्ट किया था।

कई भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने गुस्से में प्रतिक्रियाएं दी थी और फोटो को हटाने की बात कही थी। लोगों ने यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय पर असंवेदनशीलता और भारतीयों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। कुछ भारतीय ट्विटर यूजर्स ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दखल देने की मांग भी की।

एस जयशंकर से दखल देने की आग्रह किया
एक यूजर ने ट्वीट किया कि मां काली को गलत तरीके से दिखाने वाली इस अपमानजनक पोस्ट पर कृपया ध्यान दें, @MEAIndia @DrSJaishankar।” वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि यूक्रेन भारतीयों को इसलिए टारगेट कर रहा है क्योंकि भारत की तरफ से उन्हें जंग में मदद नहीं मिली है।

Share It