कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के बीच बारिश आफत बनकर आयी है.रविवार को बिजली गिरने से नदिया में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में छह मजदूर घायल हो गये हैं. वहीं, बांकुड़ा जिले के इंदास में तृणमूल कांग्रेस की सभा के दौरान हो रही बारिश से बचने के लिए तृणमूल कांग्रेस समर्थक पड़े के नीचे खडे हुए तो बिजली गिर गई और एक टीएमसी समर्थक की मौत हो गई और 26 घायल हो गये. इस तरह से एक दिन में बिजली गिरने से चार की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गये.
बैरकपुर अनुमंडल के बासुदेबपुर थाना क्षेत्र के श्यामनगर में एक ईंट भट्ठे के बगल में तालाब की सफाई के दौरान बिजली गिरने से छह प्रवासी मजदूर घायल हो गये. उन घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
कोलकाता सहित जिलों में हो रही है बारिश
बता दें कि हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में भारी गर्मी पड़ रही थी, लेकिन पिछले लगभग एक हफ्ते से बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के साथ बिजली गिरने से अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
बैरकपुर अनुमंडल के बासुदेबपुर थाना क्षेत्र के श्यामनगर में एक ईंट भट्ठे के बगल में तालाब की सफाई के दौरान बिजली गिरने से छह प्रवासी मजदूर घायल हो गये. उन घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
अस्पताल में भर्ती मजदूरों ने बताया कि वे लोग ईंट भट्टे में काम कर रहे थे. उसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश के दौरान ही अचानक तेज आवाज हुई और ऐसा लगा कि बिजली गिर गई है. उसके बाद उन लोगों को कुछ पता नहीं चला. बुधवार तक राज्य में बारिश जारी रहने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान अगले बुधवार तक जारी रहेगा. पूरे राज्य में बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग में रविवार को भारी बारिश हो सकती है.
बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर नहीं उतर सके चार विमान
अलीपुरद्वार और कूचबिहार में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों का तापमान सामान्य हो गया है.
कोलकाता में भी ताममान पहले की तुलना में काफी सामान्य हो गया है. कोलकाता में भी रविवार सुबह से ही छिटपुट बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों ने गर्मी से राहत ली है. लोगों का कहना है कि उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में तापमान इसी तरह से रहेगा और लोगों को राहत मिलती रहेगी.
इस बीच, कोलकाता में बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर चार विमान नहीं उतर पाए हैं. भारी बारिश के कारण उन्हें अन्य हवाई अड्डे पर डॉयवर्ट कर दिया गया.
बांकुड़ा में तृणमूल की सभा में बिजली गिरने से 1 की मौत, 26 घायल