लुधियाना गैस रिसाव: पीएम ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये, घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि…

नई दिल्ली. रविवार को देश लगातार दो हादसों से दहल उठा था. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिर गई, वहीं पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में रविवार को जहरीली गैस के रिसाव की घटना घटी. भिवंडी हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और लुधियाना गैस लीक हादसे में 11 लोगों ने जान गंवा दी. दोनों घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. दो अलग-अलग ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी कि पीएम मोदी ने दोनों घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

पीएम मोदी ने भिवंडी हादसे पर शोक जताते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के भिवंडी में हुई त्रासदी से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना. PMNRF की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’ लुधियाना गैस रिसाव हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. वहीं इस हादसे में घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार भिवंडी में इमारत ढहने की जगह पर 45 घंटे बाद खोज और बचाव अभियान चलाने के बाद NDRF ने अपने अभियान को बंद घोषित कर दिया. शनिवार को अपराह्न करीब पौने दो बजे इमारत ढह गई थी. इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम था, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे. दो मंजिला इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया है.

वहीं पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में रविवार को जहरीली गैस के रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मारे गए 11 लोगों में 5 महिलाएं, 6 पुरुष शामिल हैं. हादसे में क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर कविलाश सहित उनका पूरा परिवार खत्म हो गया है. हादसे में कविलाश के साथ उनकी पत्नी वर्षा (35) और तीन बच्चों कल्पना (16), अभय (13) और आर्यन (10) की मौत हो गई.

Share It