होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
उन्नाव में पनप रहा गांजा तस्करों का बड़ा गिरोह, 6 आरोपी गिरफ...

उन्नाव में पनप रहा गांजा तस्करों का बड़ा गिरोह, 6 आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख का माल भी बरामद

...

Excutive Editor

06 जुलाई 2023, सुबह 06:14


उन्नाव: उन्नाव शहर के दही थाना क्षेत्र स्थित वर्कशॉप मोड के पास लखनऊ मंडल की नॉरकोटिक्स टीम व पुलिस टीम वाहन चेकिंग के दौरान छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर कंटेनर से 197 किलो गांजा बरामद किया। सभी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। गांजे की कीमत लगभग 50 लाख बताई गई है।

लाइन सभागार में सीओ आशुतोष कुमार ने दोपहर खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वर्कशाप मोड के पास से पुलिस टीम ने छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कंटेनर में 197 किलो गांजा बरामद हुआ। इसका बाजार भाव करीब 50 लाख रुपए बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में कन्नौज थाना सौरिख के किसई जगदीशपुर गाँव निवासी राकेश कुमार, गाजियाबाद थाना साहनी गेट के पांच नंबर भट्टा निवासी मंगल कंजड पुत्र सांवला व सतवीर कंजड पुत्र फकीर चंद्र, टीटू राम कंजड पुत्र कालू राम, अर्जुन पुत्र कालीचरन के अलावा राजस्थान जनपद भरतपुर थाना कुम्हेरी गेट के कच्ची बस्ती रंजीत नगर निवासी राजेश उर्फ जंगल बाबरिया पुत्र प्राद शामिल है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार के अनुसार आरोपित उड़ीसा के राउरकेला गाँव के रहने वाले राजू पुत्र मिथुन से गाँजा लाकर गाजियाबाद के आसपास क्षेत्रों में बिक्री करते थे। पुलिस ने जिस कंटेनर वाहन को जब्त किया गया है वह यूपी नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ है। कंटेनर में प्लास्टिक में पैक करके गांजा छुपाया गया था। एएनटीएफ इंस्पेक्टर एनुद्दीन व दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह की टीम में दरोगा भीम शंकर, सूरज, पुरुषोत्तम व मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर, ज्ञान, दीपक, खैरुल बसर तथा आरक्षी अंकुर, अजय, अंकुर बैसला व महेन्द्र आदि शामिल रहे।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़