होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
कांग्रेस के हुए रामायण के 'हनुमान' - विक्रम मस्ताल को छिंदव...

कांग्रेस के हुए रामायण के 'हनुमान' - विक्रम मस्ताल को छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने दिलाई सदस्‍यता

...

Excutive Editor

05 जुलाई 2023, सुबह 07:56


छिंदवाड़ा: आनंद सागर के रामायण धारावाहिक में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल ने मंगलवार को छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कमलनाथ ने उन्हे कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में सदस्यता दिलाई।

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि विक्रम मस्ताल के कांग्रेस में प्रवेश किया है, उन्होंने सच्चाई का साथ दिया है। हम उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत करते है, क्योंकि उन्हे प्रदेश की चिंता है। गौरतलब है कि विक्रम मस्ताल ने टीवी सीरियल रजिया सुल्तान, बेब सीरीज आश्रम 3 में भी नजर आए है। 

बुधनी के रहने वाले है विक्रम मस्ताल के कांग्रेस में आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है क्या वे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते है। फिलहाल मस्ताल के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद एक बार फिर छिंदवाड़ा सुर्खियों में है।

बीजेपी पर बरसे रामायण के हनुमान

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद विक्रम मस्ताल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने कमलनाथ की सरकार गिराई, इस समय व्यक्तिगत रूप से आहत हुआ हूं, क्योंकि कमलनाथ मध्य प्रदेश में आईफा लेकर आ रहे थे इसका लाभ कलाकारों को मिलता, लेकिन बीजेपी ने सरकार गिराकर कलाकारों को नुकसान पहुंचाया है।

सीएम हेल्‍पलाइन पर की शिकायत, नहीं हुआ निराकरण

विक्रम मस्ताल ने सीएम हेल्पलाइन योजना पर भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी में वह भी रहते हैं, एक समस्या को लेकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी, लेकिन शिकायत का कोई निराकरण नहीं किया गया। सीएम हेल्पलाइन में बुधनी जिला प्रथम आया लेकिन उनकी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ जिससे हमें समझ में आ गई कि किस तरह से मध्य प्रदेश में भाजपा की योजना चल रही हैं।

कमलनाथ को की गदा भेंट


सिमरिया हनुमान मंदिर में कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद विक्रम मस्ताल ने कमलनाथ की गदा भेंट की, उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कमलनाथ विकास रथ पूरे प्रदेश में पहुंचना चाहिए।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़