04 जुलाई 2023, सुबह 09:52
उन्नाव:- जनपद उन्नाव में वसीयत कराने के बहाने सगी बहनों की भूमि को जालसाजी के जरिए दूसरे को बैनामा कराने वाले वकील को पुलिस ने जेल भेज दिया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार के मुताबिक वकील पहले भी जेल जा चुका है। उसने चोरी के एक आरोपित की मदद से सगी बहनों की भूमि हड़पने का कार्य किया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने इस मामले की खुद जाँच की जिस पर वकील को जेल जाना पड़ा।
दही क्षेत्र के सिंघूपुर गाँव की रहने वाली फूलमती और उसकी बहन बिंदाना ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनके पिता की 40 साल पहले और माँ सुंदारा एक जुलाई 2021 में मौत हो गई थी। माँ के नाम सिंघूपुर में भूमि थी। वसीयत उसके और बहन के हक में पंजीकृत हो गई पर नामांतरण नहीं हो पा रहा था।
गाँव का श्रीकृष्ण नामांतरण के लिए अपने परिचित वकील शिवप्रताप सिंह के बस्ते पर ले गया। वकील ने 20 हजार रुपये लिए और शीघ्र नामांतरण कराने की बात कही और 21 जून 2022 को बस्ते पर बुलाया। दोनों बहनें 21 जून वकील के बस्ते पर पहुँची। जहाँ से बहाने से सभी उसे उपनिबंधन कार्यालय ले गए और वहाँ धोखे से उसकी भूमि का बैनामा देशराज निवासी देवीखेड़ा को करा दिया।
सीओ आशुतोष कुमार के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज हुई। सीओ ने खुद जाँच शुरू की तो वकील का गुनाह सामने आ गया। 30 जून को वकील शिवप्रताप को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहाँ कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। दोनों वृद्ध बहनों ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को दिल से धन्यवाद दिया।