04 जुलाई 2023, दोपहर 01:33
मध्य प्रदेश : विधानसभा चुनाव से पहले बेलगाम हो रही नेताओं की जुबान अब सियासी संग्राम में बदल गई है. विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. अब इस पर बवाल मच गया है. शशांक भार्गव के खिलाफ विदिशा में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद अब विधायक शशांक भार्गव ने सफाई दी है. उन्होंने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि डिबेट के दौरान बहस में उनकी जबान फिसल गई और अपशब्द निकल गए. उनके मुताबिक कई बार नेताओं की जुबान फिसल जाती है. नेता जुबान फिसलने के कारण गलत शब्दों का इस्तेमाल कर जाते हैं.
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि अगर उनके इस्तेमाल किए गए शब्दों से किसी को पीड़ा पहुंची है तो इसके लिए वह माफी मांगते हैं. भार्गव ने उनके बयान को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा है कि लंबे समय से वो विदिशा में राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने विपक्षी पार्टी के नेता को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने भी भाजपा नेताओं को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. उस पर खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नाखुशी जाहिर की थी. अब विदिशा विधायक शशांक भार्गव के पीएम मोदी को लेकर अपशब्दों के इस्तेमाल पर सियासी पारा गर्मा गया है.
पोस्टर वॉर ने मचाया हंगामा
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है. उसके नेता तो विवादित बयान दे ही रहे हैं, पार्टी भी नए-नए तरीकों से बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब प्रदेश में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ कई जगह पोस्टर लगाए हैं. इस पर भी बवाल मचा हुआ है. पोस्टर में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए PhonePe का लोगो लगा है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी के राज में बहुत भ्रष्टाचार है.