20 नवम्बर 2023, सुबह 08:01
उन्नाव (बारासगवर):- जनपद उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के रौतापुर मजरा लालमनखेड़ा गांव में चार मासूम बच्चों की मौत से माता-पिता की सिसकियां हर किसी को बेहाल करती रही। एक साथ चार भाई-बहनों की मौत की खबर पर पहुंचे रहे लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे। मां-पिता की उठती चीख कलेजा चीर रही थी। रोता बिलखता देख वहां मौजूद अन्य लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। उधर, माहौल बेहद गमगीन देख पुलिस ने आनन फानन बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के लालमनखेड़ा गांव के वीरेंद्र कुमार पासवान रविवार दोपहर पत्नी शिवदेवी के साथ मजदूरी में धान की फसल काटने खेत गए थे। घर में चारों बच्चे मयंक, हिमांशी, हिमांक व मानसी ही थे। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे के करीब मयंक पंखा चालू करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहा था तभी वह पंखे में करंट उतरने के चलते चिपक गया और वही गिर पड़ा। भाई को गिरा देख हिमांशी, हिमांक व मानसी उसे उठाने लगे। तीनों भाई बहनों की भी करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।
पड़ोसियों की सूचना पर खेत से लौटे पिता वीरेंद्र व मां शिवदेवी ने चारों बच्चों के ऊपर फर्राटा पंखा पड़ा देखा तो अवाक रह गए। मां की चीख सुनकर गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। परिजनों ने थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ बीघापुर माया राय व थाना प्रभारी दिलीप कुमार मौके पर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। उधर क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने भी देर शाम पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। पिता वीरेंद्र व मां शिवदेवी के यही दो बेटे और दो बेटियां थीं। बच्चों की मौत की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया। आलम यह रहा कि जिसे भी घटना का पता चला वह मौके पर पहुंच गया। पूरे गांव में मातम छाया है।