होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 246...

आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 246 लीटर अवैध शराब बरामद, चार व्यक्ति गिरफ्तार

...

Jangan News Desk

07 नवम्बर 2023, दोपहर 01:42


आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 246 लीटर अवैध शराब बरामद, चार व्यक्ति गिरफ्तार

उन्नाव:- आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा में आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत  संदिग्ध ग्राम-असरेन्दा, हिलौली व लाउवा मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व लगभग 500 किग्रा लहन महुआ एवं 01भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त रामेश्वर पुत्र स्व. पराग निवासी -लाउवा थाना मौरावां, छब्बा पुत्र स्व. बाबू निवासी चिलौली थाना मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

तहसील बांगरमऊ में राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम कांटागुलजारपुर थाना बेहटा मुजावर में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 100 kg लहन नष्ट की गयी  एवं 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया। तहसील सफीपुर में पी. पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह ग्राम सम्भाबाग थाना सफीपुर में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए  01अभियोग पंजीकृत किया गया।

तहसील बीघापुर में प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर मय हमराह व थाना बिहार पुलिस स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम दुबाई में मुखबिर खास की सूचना पर एकबारगी दबिश करते हुए लगभग 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्ता चन्द्रकली पत्नी ओमप्रकाश, निवासी-ग्राम-दुबाई, थाना-बिहार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

तहसील हसनगंज में कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह व सोहरामऊ पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुशहरी थाना सोहरामऊ में एक बारगी दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए  01 अभियोग पंजीकृत किया  गया। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त सरवन रैदास पुत्र सुरजन लाल निवासी थाना सोहरामऊ को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़