12 अक्टूबर 2023, दोपहर 11:37
UP CM योगी आदित्यनाथ हरियाणा में रोहतक स्थित श्री बाबा मस्तनाथ मठ में पहुंचे परमसिद्ध शिरोमणि श्री बाबा मस्तनाथ जी महाराज की पुनर्निमित समाधि (मंदिर) पर कलश स्थापना, मठ के सप्तम परम पूजनीय ब्रह्मलीन महंत श्री चाँदनाथ जी महाराज के आठमान भण्डारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला में शामिल हुये।