होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 188 ली...

आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 188 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

...

Jangan News Desk

11 अक्टूबर 2023, दोपहर 11:32


आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 188 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

 उन्नाव:- आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद उन्नाव के तहसील  सदर में कुलदीप बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, सदर, ऊन्नाव मय हमराह थाना - गंगाघाट  तहसील -सदर, उन्नाव के अंतर्गत स्थानीय पुलिस  गंगाघाट के साथ सीताराम कालोनी, गंगाघाट मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए देशी शराब के मस्तीह ब्रांड के 16 अवैध पौव्वे बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में थाना गंगाघाट, उन्नाव में अभियोग पंजीकृत कराया गया। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त पंकज उर्फ सन्तू पुत्र राम किशोर निवासी- सीताराम कालोनी रेलवे पुल के नीचे, थाना गंगाघाट उन्नाव।

तहसील हसनगंज में आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव सिंह  मय हमराह  ग्राम नटपुरवा (माखीं ) में एक बारगी दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 100 किलो महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ  ही 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियोग पंजीकृत किये गये।

तहसील सफीपुर में आबकारी निरीक्षक पी . पी . टंडन मय हमराह  ग्राम बोडेपुरवा(सफीपुर ) में एक बारगी दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग  40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियोग पंजीकृत किया गया व सफीपुर क्षेत्र अंतर्गत दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया

तहसील पुरवा में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा मय हमराह  थाना -मौरावा तहसील -पुरवा के अंतर्गत मौरावा पुलिस  स्टाफ के साथ  ग्राम -देवमई, नयाखेड़ा व हरिप्रसाद खेड़ा मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए  70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्वर्गीय राजू लोधी निवासी-नया खेड़ा थाना -मौरावा उन्नाव, ईशवर दीन पुत्र बृजमोहन लोधी निवासी - हरिप्रसाद खेड़ा थाना- मौरावा उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

तहसील बांगरमऊ में राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 बांगरमऊ मय हमराह व थाना बेहटा मुजावर पुलिस  स्टाफ के साथ तहसील बांगरमऊ अंतर्गत ग्राम कांटा गुलजारपुर,थाना बेहटा मुजावर में एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए नियमानुसार एक अभियोग पंजीकृत किया गया

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़