06 सितम्बर 2023, दोपहर 10:19
उन्नाव:- पूर्व एमएलसी स्व. अजीत सिंह की 19वीं पुण्य तिथि पर मंगलवार को उन्नाव शहर के कब्बाखेड़ा स्थित एक रिसार्ट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित भी किया गया और दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरण के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई मंत्री व जनपद के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह ने कहा कि स्व. अजीत सिंह गरीब, शोषित और कमजोर वर्ग की आवाज थे। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वह ऐसे नेता थे जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने स्व. अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सांसद अन्नू टंडन, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, विधायक श्रीकांत कटियार, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, पुरवा विधायक अनिल सिंह, मोहान विधायक ब्रजेश रावत, विधायक बंबालाल दिवाकर, भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, चंद्रेश सिंह, प्रवीण मिश्रा भानु आदि नेताओं ने भी पूर्व एमएलसी स्व. अजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।