05 सितम्बर 2023, सुबह 08:41
औरंगाबाद की ASP स्वीटी सहरावत नाम की एक पुलिस अधिकारी पूर्व राज्यपाल, पूर्व संसद सदस्य और पूर्व पुलिस महानिदेशक निखिल कुमार से बात कर रही। दरअसल कुछ लोग निखिल कुमार के पास शहर में बढ़ रही चोरियों के बारे में बताने गये थे. उन्होंने मदद के लिए स्वीटी सहरावत को फोन किया, लेकिन उनसे फोन पर बात नहीं हुई । इसके बजाय, निखिल कुमार बातचीत करने के लिए स्वीटी सहरावत के घर चले गए। सुनिए उनके वार्तालाप।
#Bihar #biharnews #up #JanganNews