04 सितम्बर 2023, दोपहर 12:42
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना के पास सोमवार (4 सितंबर) को सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. अब तक एक आतंकी मारा गया है. साथ ही एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.
एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि सोमवार को दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को इनपुट मिली थी. जिसके आधार पर ये मुठभेड़ शुरू हुई. चसाना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सेना ऑपरेशन चला रही है. एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. घालय पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेज दिया है.