04 सितम्बर 2023, दोपहर 12:13
उन्नाव:- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कार्यालय सिविल लाइन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ज़िलाध्यक्ष राजेश यादव ने सभी विधानसभा अध्यक्षों से बूथ संगठन की स्थित का जायज़ा लेते हुए कहा कि अपना बूथ सबसे मज़बूत के तहत ही काम करना है वही तमाम ऐसे मतदाता है जिनका नाम ओटर लिस्ट में नहीं है सभी कार्यकर्ता, नेता उन मतदाताओं का नाम ओटर लिस्ट में दर्ज करवाये। पूर्व विधायक बदलू खाँ ने संबोधित करते हुए कहा की देश में महंगाई चरम सीमा पर है बेरोज़गारों को रोज़गार नहीं है सरकारी कर्मचारी व अधिकारीयो का जनता के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है सभी को एक जुट होकर लोक सभा चुनाव में मुँह तोड़ जवाब देना है।
पूर्व विधायक सुंदर लाल लोधी ने कहा कि इंडिया के गठन से एनडीए भयभीत है केंद्र के मौजूदा सरकार के मुखिया द्वारा किए गये लगभग सभी काम जनता को परेशानी में डालने वाले ही रहे है।
बैठक को आँचल वर्मा, मुन्ना अलवी, ओम प्रकाश रावत, मक़सूद अली, अशोक सिंह, सदर विधानसभा अध्यक्ष अंशू रावत, मनीष कुमार सैनी, नीरज यादव, डा.राम पाल कुशवाहा, राम किशन लोधी, राम बहादुर यादव, हेमंत पाल, राजेश कुमार साधू, हरिकेश यादव, बिंदे स्वरूप यादव, बालेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, सरीफ़ ख़ान, रमेश यादव, नियाज़ हसन, आदि ने संबोधित किया।बैठक में मीडिया प्रभारी आलोक निगम, रमन पटेल, एड. जगदीश यादव, शैलेंद्र सिंह, हरीश किदवई, उदय राज यादव, राहुल अग्निहोत्री, धर्मेंद्र यादव, छोटे लाल भारती, अक्तर भाई, राज कुमार लोधी, ब्रजपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।