04 सितम्बर 2023, सुबह 06:29
भाद्रपद (भादौ) माह के प्रमुख व्रत,त्योहार
1- संकष्टी बहुला श्रीगणेश चतुर्थी व्रत-
3 सितम्बर रविवार को चंद्रोदय रात्रि - 08:37 मि. पर।
2 - हलषष्ठी (ललही छठ) व्रत -
5 सितम्बर मंगलवार को पूजन का समय मध्यान्ह दिन - 11: 00 मि. से 3:00 मि. तक।
3 - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत -
6 सितम्बर बुधवार निशीथ (मध्यरात्रि) काल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजन का समय रात्रि - 10:30 मि. से रात्रि - 12:30 मि. तक।
रात्रि पर्यन्त कीर्तन भजन (मंत्र यंत्र तंत्र की सिद्धि का दुर्लभ काल)।
4 - जया एकादशी व्रत-
10 सितम्बर रविवार को जया एकादशी व्रत सबके लिए प्रशस्त है।पारण - 11 सितम्बर को प्रातः - 6:30 मि. के बाद से मध्यान्ह के पूर्व तक करें।
5 - प्रदोष व्रत-
12 सितम्बर मंगलवार को प्रदोष व्रत रहेगा।
6 - मास शिवरात्रि व्रत-
13 सितम्बर बुधवार को मासशिवरात्र व्रत है।
7 - कुशोत्पाटिनी अमावस्या-
14 सितम्बर बृहस्पतिवार को
स्नान दान तथा श्राद्ध की अमावस्या है।पिठौरी अमावस्या।
इसी दिन "ॐ हुं फट्" इस मंत्र से कुशा ग्रहण करना चाहिए।इसदिन का लाया हुआ कुशा एक वर्ष तक के लिए पूजनादि कार्य में प्रयुक्त होता है।
8 - विश्वकर्मा पूजा-
17 सितम्बर रविवार को विश्वकर्मा पूजा।