होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
सरकारी शिक्षक पर दूसरी शादी कर पहली पत्नी को शारीरिक और मानस...

सरकारी शिक्षक पर दूसरी शादी कर पहली पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगा आरोप

...

Jangan News Desk

25 अगस्त 2023, दोपहर 10:52


उन्नाव:- जहाँ एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जनपद उन्नाव से शिक्षक पति के द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया हैं। जनपद उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोरारी खुर्द निवासिनी मीना देवी के अनुसार उनके पति योगेश कुमार सिंह पुत्र राम आसरे सिंह जनपद के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय जोकि ताला सरांए न्याय पंचायत शाहपुर तोदा विकास क्षेत्र औरास में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पीड़िता के अनुसार उनके पति योगेश कुमार सिंह कानपुर में रहते हैं और उन्होंने दूसरी शादी भी कर रखी है यह बात पीड़िता को बाद में पता चली। पीड़िता का पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं जिसकी पति के द्वारा न तो इलाज कराया जाता हैं और न ही देखरेख होती हैं। पीड़िता को गाँव में जर्ज़र घर में एक कमरा दे रखा हैं बरसात के वक़्त वहाँ पानी भी भर जाता हैं और वह कभी भी गिर सकता हैं। पीड़िता के सास-ससुर के द्वारा पीड़िता और उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ पुत्र को मारा व भगाया जाता हैं और पीड़िता की अनुपस्थित में उनके पुत्र को कोई खाना भी नहीं देता हैं और वह गाँव में माँग-माँगकर खाता हैं इसके साथ ही साथ खेत से आया अनाज जब पीड़िता के द्वारा माँगा जाता हैं तो सास-ससुर के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता हैं और डांटकर भगा दिया जाता हैं और पति के द्वारा छः माह से पीड़िता को मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे पुत्र के इलाज के लिए एवं खाने-पीने के लिए भी रूपए नहीं दिए गए हैं और रूपए के अभाव की वजह से वह अपने पुत्र का इलाज भी नहीं करा पा रही हैं जिसकी वजह से उसकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रहीं हैं।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़