होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अभिनव कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्ष...

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अभिनव कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर राहत सामग्री को किया वितरित

...

Jangan News Desk

24 अगस्त 2023, सुबह 07:56


उन्नाव:- जनपद उन्नाव में कुछ ऐसे गाँव हैं जहाँ बाढ़ की वजह से लोगों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं जिसको लेकर समाजवादी पार्टी से सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. अभिनव कुमार ने बाढ़ से प्रभावित निम्न ग्रामों रजवाखेड़ा, जुराखनखेड़ा, कल्लूपुरवा, नई बस्ती, झब्बूपुरवा, गुर्रीपुरवा, पीपरखेड़ा, परमशुखखेड़ा, रविदास नगर, श्रीनगर, गंगानगर, अहमद नगर, मालवीय नगर, सीताराम कॉलोनी, मनोहर नगर, बालूघाट, शक्तिनगर, इंदिरानगर, आलमनगर, चंपापुरवा, गोताखोर, गगनीखेड़ा, शाहीनगर, नेतुआ, पनपथा, गंगादीनपुरवा, देवीपुरवा, माना बंगला, बाबू बंगला आदि ग्रामों का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। उक्त ग्रामों के भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा अध्यक्ष अंशु रावत, नीरज यादव, करन राजपूत, मनीष कुमार सैनी, मोहित कश्यप, भीम यादव, शिवम यादव, राज वर्मा, नीशू कश्यप, विजय निषाद, इंद्रेश यादव, भोला निषाद, सुंदर निषाद, नेवाजी निषाद, राजबहादुर यादव आदि लोग रहे।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़