21 अगस्त 2023, दोपहर 10:33
Akshay Kumar Sunny Deol:हाल में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ‘गदर 2’ (Gadar 2) के बंगले ‘सनी विला’ (Sunny Villa) की नीलामी पर विराम लगा दिया है। बैंक ने ये फैसला 24 घंटों के अंदर लिया है। इससे पहले बैंक ने सनी की प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा था, जिसके बाद अब बैंक ने अपना फैसला वापस लेते हुए नीलामी को रोक दिया है। इसी बीच खबर है कि ऐसा करने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का भी हाथ बताया जा रहा है। हाल में सामने आ रही एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि अक्षय कुमार, सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले को बचाने के लिए कर्ज चुकाने में मदद के लिए आगे आए हैं।
अब, अक्षय की टींम कई ओर से इस दावे का सच सामने आया है, जिसमें इस बात को एक दम झूठ बताया जा रहा है। रविवार (19 अगस्त) को एक बैंक ने नोटिस जारी किया था कि सनी देओल को दिए गए करीबन 56 करोड़ के लोन की वसूली के लिए सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की ई-नीलामी की जाएगी।
इस खबर के सामने आने के बाद एक न्यूज पोर्टल ने ये दावा किया था कि अक्षय कुमार, सनी देओल बचाव में आगे आए और कथित तौर पर एक्टर के लोन का एक बड़ा हिस्सा चुकाने में उनकी मदद की पेशकश की है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि एक डील के तहत सनी देओल एक तय किए गए समय में अक्षय कुमार को लोन चुकाएंगे। साथ ही दावा किया गया था कि अक्षय सनी के लोन को चुकाने के लिए लगभग 30-40 करोड़ रुपये का भुगतान भी करेंगे।
वहीं इस सभी दावों को खारिज करते हुए अक्षय कुमार की टीम की ओर ये कहा गया कि ‘ऐसे सभी दावे बिल्कुल झूठ हैं’। इस बयान के सामने आने के बाद बाद सोमवार (20 अगस्त) को बैंक ने जुहू बंगले के लिए नीलामी नोटिस वापस ले लिया। साथ ही कहा गया है कि इसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी थी।
हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘OMG 2’ एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज़ हुईं, जिसमें से गदर 2 में 10 दिनों के 377 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अक्षय की फिल्म में अपने क्लब में 100 करोड़ का बिजनेस जमा कर चुकी है।