21 अगस्त 2023, सुबह 07:22
उन्नाव:- जनपद उन्नाव में कुछ ऐसे गाँव हैं जहाँ बाढ़ की वजह से लोगों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं जिसको लेकर रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, पूर्व विधायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, राष्ट्रीय महासचिव नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन (राष्ट्रीय निषाद संघ) ने उन्नाव सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित निम्न ग्रामों खन्नापूरवा, बद्रीपुरवा, लोथनखेड़ा, रजवाखेड़ा, जुराखनखेड़ा, कल्लूपुरवा, नई बस्ती, झब्बूपुरवा, गुर्रीपुरवा, पीपरखेड़ा, परमशुखखेड़ा, शुक्लागंज, रविदास नगर, श्रीनगर, गंगानगर, अहमद नगर, बहादुर बगिया, मालवीय नगर, सीताराम कॉलोनी, मनोहर नगर, बालूघाट, शक्तिनगर, इंदिरानगर, आलमनगर, सैयद कम्पाउण्ड, चंपापुरवा, गोताखोर, करबला, हुसैननगर, गगनीखेड़ा, शाहीनगर, नेतुआ, पनपथा, गंगादीनपुरवा, देवीपुरवा, माना बंगला, बाबू बंगला आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया तो उन्होंने पाया कि जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध नहीं कराई गई जिसकी वजह से प्रत्येक वर्ष गंगा की बाढ़ की वजह से कई तटीय क्षेत्रो मे रहने वाले हजारों परिवारों को समस्याओ जैसे कि बिजली, पीने का पानी, आवागमन बंद होने के कारण बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने की असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। यहीं नहीं गंगाघाट नगर पालिका शुक्लागंज के गोताखोर, हुसैननगर, करबला, शाहीनगर, रविदास नगर, श्रीनगर, मालवीय नगर, गंगानगर, अहमद नगर, राधेनगर, सरजू नगर, आलम नगर, अवस्थी फॉर्म हाउस आदि क्षेत्रो की बिजली काट दिए जाने के कारण प्रकाश व्यवस्था, सबमर्सिबल से पानी की व्यवस्था, मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था ध्वस्त हैं।
रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, पूर्व विधायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, राष्ट्रीय महासचिव नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन (राष्ट्रीय निषाद संघ) ने राज्य शासन/जिला प्रशासन से माँग की हैं कि उक्त बाढ़ से प्रभावित ग्रामों के लिए तत्काल राज्य शासन/जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ के समय दी जाने वाली मूलभूत सुविधायें तत्काल उपलब्ध करायें जिससे बाढ़ पीड़ितों को होने वाली असुविधा दूर हो सके। उक्त ग्रामों के भ्रमण में सर्वश्री अमरकांत, इन्द्रेश यादव, गयारी, विजयकांत, दिनेश, रामशंकर, घूरी, महेश, शिवनाथ, अखिलेश, संतोष, बादशाह, राकेश, राजू, लाखन, भगवानदास, हरिनारायण, सत्यनारायण, रज्जन लाल आदि रहे।