होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
फर्टिलाइजर बैग्स पर छपेगा PM मोदी का संदेश, किसानों से कम इस...

फर्टिलाइजर बैग्स पर छपेगा PM मोदी का संदेश, किसानों से कम इस्तेमाल करने की करेंगे अपील

...

Excutive Editor

19 अगस्त 2023, सुबह 08:17


New Fertilizer Bag Design सरकार की ओर से नए फर्टिलाइजर बैग के डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है। नए फर्टिलाइजर बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संदेश लिखा होगा कि किसानों से मेरी अपील है आप रासायनिक उर्वरक का कम और संतुलित इस्तेमाल करके धरती मां को बचाने में एक महान कदम उठाएं। (फोटो - जागरण फाइल)

 नई दिल्ली सरकार की ओर से नया फर्टिलाइजर बैग (New Fertilizer Bag)  लॉन्च किया गया है। इस नए बैग के माध्यम से सरकार किसानों के कम से कम रसायनिक खाद का उपयोग करने की अपील करेगी। नए फर्टिलाइडर बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर होगी।

क्या संदेश लिखा होगा?

नए फर्टिलाइजर बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संदेश लिखा होगा कि किसानों से मेरी अपील है, आप रासायनिक उर्वरक का कम और संतुलित इस्तेमाल करके धरती मां को बचाने में एक महान कदम उठाएं।

अगस्त में केंद्र सरकार ने "वन नेशनल वन फर्टिलाइजर" (One Nation, One Fertilizers) स्कीम को लागू करने का फैसला किया था, जिसके तहत पूरे देश में भारत ब्रांड के तहत सब्सिडी वाला फर्टिलाइजर मुहैया कराया जाएगा। फर्टिलाइजर पर सब्सिडी प्रधानमंत्री भारतीय जनउर्वरक परियोजना (PMBJP) के तहत दी जाती है।
नया बैग का डिजाइन सभी मैन्यूफैक्चरर्स को भेजा

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि केमिकल और फर्टिलाइजर मिनिस्टरी की ओर से डिजाइन को एप्रूव कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी मैन्यूफैक्चरर्स को नया बैग का डिजाइन भेज दिया गया है। 

इसके अलावा डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया कि नए बैग को तत्काल प्रभाव से मैन्यूफैक्चर या आयात किए जाने वाले फर्टिलाइजर में उपयोग किया जाए। 

सब्सिडी की पूरी जानकारी

इस बैग पर सब्सिडी की सभी डिटेल होगी। यूरिया के मामले में केंद्र सरकार अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) तय करती है। उत्पादन लागत और एमआरपी के बीच के अंतर पर सब्सिडी देती है। पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) योजना के तहत, नाइट्रोजन (एन), फॉस्फेट (पी), पोटाश (के) और पोषक तत्वों के लिए सब्सिडी दी जाती है।

भारत में सामान्य तौर पर रबी और खरीफ की फसलों के लिए 340 से 350 लाख टन फर्टिलाइजर की जरूरत पड़ती है।

 

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़