19 अगस्त 2023, सुबह 08:09
उत्तर प्रदेश के बरेली में धार्मिक टिप्पणी करने पर बवाल हो गया है. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अलग-अलग समुदाय के दो किशोरों की ओर से एक-दूसरे के धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से देर रात कस्बा शीशगढ़ जमकर बवाल हुआ. दूसरे समुदाय के हजारों लोगों ने पहले थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा तथा धरने पर बैठ गए. उसके बाद प्रतिक्रिया करने वाले किशोर पर कार्रवाई की मांग को लेकर उसके घर के सामने हजारों की संख्या में धरना देने लगे. बाहर से बंद मकान पर पथराव भी किया और पुलिस-प्रशासन के साथ जमकर धक्का-मुक्की की.
वहीं, पुलिस ने दोनों किशोरों को पकड़ लिया, तब जाकर भीड़ शांत हुई. तनावपूर्ण स्थिति देखकर एक कंपनी पीएसी और जनपद की सभी थानों की फोर्स को बुलाया गया. मौके पर सीओ समेत एसपी क्राइम एसपी देहात आईजी डीआईजी कमिश्नर भी पहुंचे.
दरअसल, बरेली के शीशगढ़ कस्बा में रामलीला ग्राउंड के सामने का रहने वाला शख्स मोबाइल कंपनी का स्थानीय डीलर है और उसका 14 साल का बेटा कक्षा 9 में पढ़ता है. बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर एक बहस में दूसरे समुदाय को लेकर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर दी.
इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और फिर उसे कई ग्रुपों में डालकर तीखे कमेंट लिखकर वायरल कर दिया. देर रात तक मैसेज पूरे इलाके में फैल गया और दूसरे समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल और हजारों की संख्या में थाने का घेराव कर लिया और गिरफ्तारी के लिए मांग करते रहे.
जब पुलिस किशोर के घर पहुंची तो हजारों की संख्या में दूसरे समुदाय के लोग भी घर पहुंचे. तब घर पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद भीड़ ने घर पर जमकर पथराव किया और पुलिस प्रशासन के साथ जमकर धक्का-मुक्की की.
इस घटना से पुलिस-प्रशासन की हाथ पांव फूल गए. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एक कंपनी पीएसी और पूरे जनपद का फोर्स बुलाया गया. एसपी क्राइम एसपी देहात आईजी कमिश्नर और सीओबहेड़ी ने जाकर मौका संभाला. भीड़ इतनी उग्र थी कि उन्होंने कई घंटे हंगामा नारेबाजी और बवाल किया.
पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ को खदेड़ा. दूसरे समुदाय की हजारों की संख्या में भीड़ ने रामलीला ग्राउंड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और वह गिरफ्तारी की मांग करते रहे डीटीएस के कार्यकर्ता मोहम्मद आरिफ ने टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने दोनों किशोर को पकड़ लिया. तब भीड़ शांत हुई.
दरअसल थाना शीशगढ़ कस्बा में दोनों समुदाय की ओर से टिप्पणी की जा रही थी. मगर पुलिस भांप नहीं पाई. पुलिस के मुताबिक एक की कक्षा में पढ़ने वाले दो किशोरों की सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक टिप्पणी के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई.
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पीलीभीत जनपद से भी पुलिस बुलाई गई. फायर ब्रिगेड तथा पीएससी के साथ मोर्चा संभाला. जब किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी पहचान कराई, तब कहीं जाकर दूसरे समुदाय के लोग शांत हुए.
जब पुलिस किशोर को गिरफ्तार कर थाने लाई तो किशोर काफी डरा हुआ था. जब पुलिस ने उससे बात की तो वह कुछ भी नहीं बता पाया और उसके मुंह से कोई भी शब्द नहीं निकल रहा था.
पूरे मामले में एसपी देहात राजकुमार ने बताया कि दो किशोर एक ही कक्षा में पढ़ते हैं और दोनों की तरफ से धार्मिक टिप्पणी की गई थी. दूसरे समुदाय के लोग इकट्ठे हो गए थे. किशोर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरे समुदाय के किशोर को भी पकड़ा गया है. उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. माहौल अब शांत हो गया है.