19 अगस्त 2023, सुबह 06:49
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुपरस्टार रजनीकांत के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम योगी सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर देखेंगे। वहीं आज मुख्यमंत्री योगी का अयोध्या दौरा भी है। वहां परमहंस की पुण्य तिथि पर सीएम श्रद्धांजलि देंगे। वो अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का दौरा कर रामलला के दर्शन करेंगे। रामनगरी में करीब दो घंटे प्रवास के बाद मुख्यमंत्री राजधानी वास लौटेंगे।
लखनऊ। सुपरस्टार रजनीकांत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। रजनीकांत शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। रजनीकांत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ अपनी फिल्म जेलर देखेंगे। इससे पहले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाईअड्डे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रजनीकांत ने नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित 'जेलर' से दमदार वापसी की है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता हुआ है। पहले दिन से ही फिल्म बाक्स आफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
परमहंस की पुण्य तिथि आज, सीएम देंगे श्रद्धांजलि
मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष रामचंद्रदास परमहंस की 20वीं पुण्य तिथि शनिवार को है। इस अवसर पर उन्हें नमन करने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। वह शनिवार को हेलीकाप्टर से सरयू अतिथि गृह के सामने हेलीपैड पर उतरेंगे और यहां से बगल ही स्थित परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री रामजन्मभूमि परिसर में दर्शन-पूजन करने के साथ मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे, वहां से मुख्यमंत्री परमहंस के आश्रम दिगंबर अखाड़ा पहुंचेंगे। परमहंस के शिष्य एवं पूर्व पीसीएस अधिकारी राजेशनाथ त्रिपाठी के अनुसार अखाड़ा में परमहंस को श्रद्धांजलि देने के साथ मुख्यमंत्री मध्याह्न गुरुदेव की स्मृति में आयोजित भंडारा में भी शामिल होंगे। रामनगरी में करीब दो घंटे प्रवास के बाद मुख्यमंत्री राजधानी वास लौटेंगे।