पलवल में हुआ यह गबन चालान शाखा के तत्कालीन प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल जनक ने किया है। आरोपित हेड कॉन्स्टेबल जनक को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपित से मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में भी पता लगाया जा रहा है, रकम का गबन जनवरी, 2020 से अगस्त, 2021 के बीच किया गया। पुलिस विभाग ने ऑडिट किया तो दो साल बाद फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। कैंप थाना पुलिस ने जांच अधिकारी डीएसपी संदीप मोर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।