होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
राजस्थान : कोटा में बढ़ते सुसाइड केस पर बड़ा फैसला, हॉस्टल औ...

राजस्थान : कोटा में बढ़ते सुसाइड केस पर बड़ा फैसला, हॉस्टल और PG के पंखों पर Springs लगाए जा रहे हैं

...

Excutive Editor

18 अगस्त 2023, सुबह 09:57


PG spring-loaded fans being installed to prevent suicide : जयपुर। देश के सबसे बड़े कोचिंग हब माने जाने वाले कोटा में एक के बाद सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। खबर है कि कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड किया है। इस तरह से बीते छह दिन में तीन कोचिंग छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। बता दें कि कोटा में बीते 8 महीने में सुसाइड का यह 22 वां केस है। कोचिंग नगरी कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों जिला प्रशासन ने सुसाइड को रोकने की कवायद शुरू की थी, फिर भी सुसाइड के मामले रूक नहीं रहे हैं।

कोटा में लगातार हो रहे स्टूडेंट सुसाइड के मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी चिंतित है। हाई कोर्ट की गाइडलाइन के बाद लगातार जिला प्रशासन विद्यार्थियों को अवसाद मुक्त रखने के लिए गंभीर है, लेकिन कोचिंग में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान प्रशासन ने छात्रों के सुसाइड को रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है, जिससे छात्र अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या या आत्महत्या की कोशिश भी न कर सकें।

 

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़