होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
'नीतीश राज में सुशासन नहीं कुशासन, 1 महीने में दिलाएं न्याय'...

'नीतीश राज में सुशासन नहीं कुशासन, 1 महीने में दिलाएं न्याय', पत्रकार हत्याकांड पर बोले सम्राट चौधरी

...

Excutive Editor

18 अगस्त 2023, सुबह 09:43


बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या को लेकर राज्य में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सवालों के घेरों में है। राज्य में लगातार हो रही क्राइम की घटनाओं को लेकर विपक्ष CM नीतीश कुमार के शासन व्यवस्था पर सवाल उठा रही है और जंगल राज्य की वापसी की बात कर रहे हैं।

जंगल राज पार्ट-2 की वापसी-सम्राट चौधरी

बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या पर दुख जताया है और CM नीतीश पर हमलावर हुए हैं। रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि 'राज्य के वर्तमान हालात को देखकर कहा जाता सकता है कि ये जंगल राज पार्ट-2 की तरफ आगे बढ़ रहा है। राज्य में जब पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा को लेकर क्या कहा जाए।'

पत्रकार की हत्या के बाद कानून व्‍यवस्‍था पर उठे सवाल

सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नीतीश में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो आरोपियों को गिरफ्तार करें और सजा दिलवाए। उन्होंने कहा 'पीड़ित परिवार को एक महीने के अंदर न्याय मिले यह नीतीश कुमार को सुनिश्चित करना चाहिए'। राज्य में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 'हर जिले में हर दिन मर्डर हो रहा है। सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल हो रही है। 

सरकार पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 'नीतीश के मंत्रिमंडल में भी अपराधी है तो जब कानून की रक्षा करने वाले ही अपराधी हो जाएं तो राज्य की हालत क्या होगी। राज्य में अपराधी बेखोफ हो रहे हैं। अपराध की घटनाओ को अंजाम देकर बेखौफ घुम रहे हैं। सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में लगातार विफल हो रही है। '

इस केस में गवाह थे विमल कुमार

जानकारी के मुताबिक अररिया के रानीगंज में बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से पत्रकार विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विमल कुमार के भाई की भी 2019 में हत्या हुई थी। इस केस में वे इकलौते गवाह थे। हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़