होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
कराची से नोएडा: सीमा हैदर की फिल्म में यह लड़की बनी अभिनेत्...

कराची से नोएडा: सीमा हैदर की फिल्म में यह लड़की बनी अभिनेत्री, 20 अगस्त को होगा थीम सॉन्ग लॉन्च

...

Excutive Editor

18 अगस्त 2023, सुबह 09:14


पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की प्रेमकथा पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' बन रही है। जिसका काम तेजी से किया जा रहा है। इस बीच जल्द ही फिल्म का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा, जिसकी तारीख भी सामने आ गई है।

सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे अमित जानी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्टर साझा किया है। जिसमें बताया है कि फिल्म का निर्देशन भरत सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री फरहीन फलक सीमा हैदर के किरदार में नजर आने वाली हैं। 
 
20 अगस्त को आएगा फिल्म का थीम सॉन्ग
फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' 20 अगस्त को आएगा। गाने को प्रीति सरोज ने गाया और लिरिक्स को खुद फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने लिखा है। इस पोस्टर ने सीमा हैदर के तीन लुक्स को दिखाया गया है। पहले लुक में वो हिजाब में नजर आ रही हैं जबकि दूसरे में वो परेशान और मुर्झाया हुआ चेहरा नजर आ रही हैं। तीसरे में साड़ी पहने हुए दिख रही हैं। 
सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़