होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 24 घंटे रहेगी हेलीकॉप्टर...

1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 24 घंटे रहेगी हेलीकॉप्टर सेवा

...

Jangan News Desk

30 जून 2023, दोपहर 10:26


Amarnath Yatra 2023 वार्षिक अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होने वाली है। श्री अमरेश्वर धाम की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। जो कि कुल 62 दिनों तक चलेगी। 30 जून को जम्मू के भगवती नगर से बाबा अमरनाथ धाम के लिए पहले जत्था निकलेगा। भोले बाबा के भक्त अलग-अलग जगहों से जम्मू पहुंचने लगे हैं ।

तत्काल पंजीकरण की भी है व्यवस्था

बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए देश भर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु जम्मू पहुंचने लगे हैं। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य होता है, लेकिन कई बार श्रद्धालु पहले पंजीकरण नहीं करवा पाते हैं। इसके लिए जम्मू शहर में तत्काल पंजीकरण की विशेष व्यवस्था की गई है। जम्मू पहुंचे श्रद्धालु पंजीकरण कराकर टोकन लेने के लिए गुरुवार सुबह से ही लंबी कतारों में लग चुके हैं। भक्तों के बीच बाबा अमरनाथ के लिए उत्साह अलग ही नजर आ रहा है। विभिन्न जगहों से आए भक्तों से शहर बम बम भोले के जयकारों से गूंजने लगा है।

सुरक्षा व्यवस्था भी है मजबूत 

62 दिनों तक चलने वाली बाबा अमरेश्वर धाम की यात्रा के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयारी कर चुकी है। यात्रा में पहली बार ITBP की तैनाती की गई है। पिछले साल यात्रा 44 दिनों तक चली थी और उसमें भी 20 दिन मौसम खराब चला था। जिसके चलते यात्रा काफी प्रभावित हुई थी। इस बार आईटीबीपी और सीमा सुरक्षा बल शिविरों की निगरानी करने वाले हैं। इसके पहले सुरक्षा का ध्यान CRPF द्वारा रखा जाता था। CRPF इस बार भी गुफा के नीचे तैनात रहेंगे।

24 घंटे रहेगी हेलीकॉप्टर सेवा

इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रात को भी जारी रहेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से तीर्थ स्थल आधार शिविर तक के मार्ग पर सुचारू व्यवस्था करने पर जोर दिया और श्रीनगर और जम्मू से रात में हवाई सेवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।

भक्तों को किसी तरह की कोई स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी न हो इसको देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों का पर्याप्त भंडार और उनकी रिफिलिंग सुनिश्चित करने को लेकर डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।

विशेष रेलगाड़ियों को चलाने का एलान

भारतीय रेलवे ने अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए दो और विशेष रेलगाड़ियों को चलाने का एलान किया है। इससे पहले रेलवे ने अमरनाथ यात्रा के लिए पांच अतिरिक्त खास रेलगाड़ियों को चलाया था। रेल प्रवक्ता के अनुसार अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रदेश जम्मू कश्मीर में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच दो समर स्पेशल रेलगाड़ी को चलाने का फैसला लिया है।

रेलगाड़ी संख्या 04087 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–नई दिल्ली गति शक्ति समर स्पेशल एक्सप्रेस कुल दो फेरे लगाएगी। गति शक्ति समर स्पेशल रेलगाड़ी 02 जुलाई को नई दिल्ली से रात 11:15 बजे चल कर अगले दिन सुबह 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

अमरनाथ यात्रा के नए नियम

  • पवित्र गुफा के पास रात को नहीं ठहर सकेंगे श्रद्धालु
  • यात्रा मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित हिस्से में श्रद्धालुओं के लिए हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य
  • इस वर्ष अब तक 3.04 लाख श्रद्धालु करवा चुके पंजीकरण, पिछले वर्ष से यह 10 प्रतिशत अधिक
  • कठुआ से पवित्र गुफा तक विभिन्न शिविरों में एक साथ 70 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
  • यात्रा मार्ग को कई जगहों से किया गया है चौड़ा और कई हिस्सों में लगाई गई है रेलिंग

यात्रा के दौरान खाने में मिलेगा ये 

अमरनाथ में तीर्थयात्रियों को सांबर, इडली, उत्तपम, पोहा, सब्जी वाला सैंडविच (क्रीम, मक्खन और पनीर के बिना), ब्रेड जैम, कश्मीरी नान अनाज, दालें, हरी सब्जियां, टमाटर, साग, न्यूट्रेला सोया चंक्स, प्लेन दाल, सलाद, मक्की की रोटी, तंदूरी रोटी, ब्रेड, कुलचा, डबल रोटी, रस, चॉकलेट, बिस्कुट, रोस्टेड चना, गुड़, फल सादा चावल, जीरा चावल, खिचड़ी और न्यूट्रेला चावल, रोटी (फुलका), दाल रोटी, मिस्सी रोटी आदि परोसे जाएंगे।

जंक फूड पर बैन

यात्रा के दौरान मांसाहारी भोजन पूरी तरह से बैन होगा। शराब या किसी तरह के मादक पदार्थ- जैसे तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। तले हुए भोजन जैसे पूड़ी, डोसा, भटूरा, पापड़ या फ्राइड रोटी और मक्खन पर प्रतिबंद लगा दिया गया है।

यात्रा में चाऊमीन व अन्य तरह के फ्राइड और फास्ट फूड आदि का जायका आप यहां नहीं ले पाएंगे लोग। प फ्राइड, हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू खोया बर्फी, रसगुल्ला जैसे खाने के आइटम ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अंत में यही कहना चाहेंगे की बाबा अमरनाथ की यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी हुई है। यात्रा के दौरान कृपया कूड़ा कचरा न फैलाएं। यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के प्रबंध किये हैं। इसका लाभ उठाएं और दुरुपयोग न करें।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़