17 अगस्त 2023, सुबह 08:13
Gadar 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ‘ओएमजी 2’ के साथ क्लैश का सामना करना पड़ा. दोनों फिल्में सीक्वल हैं लेकिन दोनों का कंटेंट एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. वहीं कमाई की बात करें तो सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
‘गदर 2’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की?
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा सहित कई अन्य कलाकारों ने शानदार काम किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. ‘गदर 2’ से हमेशा ये उम्मीद की गई थी कि वह शानदार बिजनेस करेगी, लेकिन ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट होने के बावजूद यह जिस तरह के नंबर्स पेश कर रही है, उसकी वास्तव में किसी को उम्मीद नहीं थी. फिल्म ने टिकट विंडो पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जो बेहद शानदार हैं. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
बॉक्स ऑफिस पर पठान से बस 15 फीसदी पीछे है ‘गदर 2’
इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि ‘ गदर 2’ सिंगल स्क्रीन पर ऐतिहासिक कब्जे के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. यह ट्रेड के लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात हो सकती है अब ‘गदर 2’ का एकमात्र लक्ष्य बॉक्स ऑफिस पर पठान को हराना है क्योंकि यह 6 दिनों के प्रदर्शन के बाद एसआरके स्टार्टर से 15% पीछे है. पठान (केवल हिंदी) वर्सेज गदर 2 की कमाई के 6 दिन की कमाई के आंकड़े इस तरह हैं