होम राजनीति-चुनाव खेल गाँव-किसान राज्य-प्रदेश देश-विदेश वीडियोज धर्म-ज्योतिष बिजनेस खबरें और भी सुर्खियां टेक-वर्ल्ड
×
उन्नाव: आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे...

उन्नाव: आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 34 पौवे अवैध देशी शराब बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार..

...

Excutive Editor

16 अगस्त 2023, दोपहर 12:27


उन्नाव:- आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील सदर के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा बंदी दिवस में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत के दृष्टिगत गदनखेड़ा उन्नाव स्थित मकान से सुरेन्द्र कुमार उर्फ "पप्पू" पुत्र स्व रतनू निवासी गदनखेड़ा उन्नाव को देशी शराब दीवाना ब्रांड के 15 अदद अवैध पौव्वों के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली सदर उन्नाव में आबकारी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तो वहीं तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक बांगरमऊ द्वारा बन्दी दिवस  में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत के दृष्टिगत ग्राम अरगूपुर में दबिश के दौरान शिवप्रसाद पुत्र राम अवतार पता ग्रामअरगूपुर उन्नाव को देशी शराब दीवाना ब्रांड के 19 अदद अवैध पौव्वों के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना बेहटा  मुजाहर बांगरमऊ उन्नाव में आबकारी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

सम्बंधित खबर
ताजा खबर
ब्रेकिंग न्यूज़